कभी कभी सड़क पर चलते समय हमें पैसे या नोट पड़े मिल जाते हैं। ऐसे में हमारे मन में सवाल आता है कि इन पैसों को उठाना चाहिए या नहीं। हमारे बुजुर्ग हमेशा कहते थे कि सड़क पर पड़े पैसे को नहीं उठाना चाहिए क्योंकि इसके पीछे कई कारण होते हैं। कुछ लोग मानते हैं कि सड़क पर पड़े पैसे में बुरी ऊर्जा होती है या फिर कोई टोटका किया गया होता है। कुछ लोग कहते हैं कि ये किसी की मेहनत की कमाई हो सकती है और उसे इसकी जरूरत होगी। आज के समय में भी बहुत से लोग इस बात को मानते हैं और सड़क पर पड़े पैसे नहीं उठाते। लेकिन अगर आपको सिक्का मिले या नोट मिले तो क्या करना चाहिए इसके बारे में हमारी परंपरा में खास बातें बताई गई हैं।
Tips 1. सड़क पर अगर सिक्के मिलते हैं तो उसे घर में रखना चाहिए
Answer: अगर आपको सड़क पर सिक्का मिलता है तो उसे उठाकर घर में रख सकते हैं। पुराने समय से यह माना जाता है कि सिक्का लक्ष्मी का प्रतीक होता है और इसे उठाकर घर लाने से घर में सुख समृद्धि आती है। लेकिन सिक्के को उठाने से पहले यह देख लें कि वो साफ है या नहीं। अगर सिक्का बहुत पुराना और गंदा है तो उसे ना उठाएं। सिक्के को घर लाने के बाद अच्छे से धोकर साफ कर लें। उसके बाद उसे अपने पूजा घर में या तिजोरी में रख सकते हैं।
Tips 2. अगर सड़क पर नोट मिले तो उसे लाल कपड़े में रखना चाहिए
Answer: अगर आपको सड़क पर कागज का नोट मिलता है तो उसे उठाने से पहले सोच लें। अगर नोट की रकम बहुत ज्यादा है तो उसे पुलिस के पास जमा कर देना चाहिए क्योंकि वो किसी की मेहनत की कमाई हो सकती है। लेकिन अगर छोटा नोट है जैसे दस या बीस रुपये का तो आप उसे उठा सकते हैं। पुरानी मान्यता के अनुसार इस नोट को लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स या तिजोरी में रखना चाहिए। ऐसा करने से नोट में जो भी नकारात्मक ऊर्जा होती है वो खत्म हो जाती है।
Tips 3. सड़क पर पड़े पैसे किसी का टोटका भी हो सकता है
Answer: कई बार लोग अपनी परेशानी या बीमारी को दूर करने के लिए टोटका करते हैं। इस टोटके में वे पैसों को किसी चीज में लपेटकर चौराहे पर या सड़क पर फेंक देते हैं। माना जाता है कि जो भी उस पैसे को उठाएगा उसकी परेशानी उस व्यक्ति को हो जाएगी। इसलिए बुजुर्ग हमेशा कहते थे कि सड़क पर पड़े पैसे खासकर अगर वो किसी कपड़े में बंधे हों या कागज में लिपटे हों तो उन्हें कभी नहीं उठाना चाहिए। अगर आपको ऐसा कुछ दिखे तो उसे वैसे ही छोड़ दें।
Tips 4. चौराहे पर पड़े पैसे कभी नहीं उठाने चाहिए
Answer: चौराहे को बहुत शक्तिशाली जगह माना जाता है और यहां अक्सर लोग टोने टोटके करते हैं। अगर आपको चौराहे पर पैसे पड़े दिखें तो उन्हें बिल्कुल ना उठाएं। खासकर अगर वो पैसे किसी नींबू के साथ हों या काले कपड़े में बंधे हों तो उनसे दूर रहें। ऐसे पैसों को उठाने से आपकी सेहत और घर में परेशानी आ सकती है। अगर गलती से आपने ऐसे पैसे उठा लिए हैं तो तुरंत किसी मंदिर में दान कर दें या किसी जरूरतमंद को दे दें।
Tips 5. मंदिर या धार्मिक स्थान के पास पड़े पैसे उठाना सही है
Answer: अगर आपको किसी मंदिर के पास या धार्मिक स्थान के आसपास पैसे पड़े मिलते हैं तो उन्हें उठाकर मंदिर के दान पेटी में डाल सकते हैं। ऐसे पैसे किसी की श्रद्धा के साथ गिर गए होंगे और उन्हें भगवान को अर्पित कर देना अच्छा माना जाता है। इससे आपको पुण्य मिलता है। कभी कभी मंदिर जाते समय लोगों की जेब से पैसे गिर जाते हैं और वो उन्हें भगवान का प्रसाद मान लेते हैं। अगर आप ऐसे पैसे उठाएं तो उन्हें अपने पास ना रखें बल्कि मंदिर में ही चढ़ा दें।
Tips 6. बड़ी रकम मिले तो पुलिस के पास जमा करनी चाहिए
Answer: अगर आपको सड़क पर बहुत सारे पैसे या कोई बटुआ मिलता है तो उसे अपने पास रखना चोरी के बराबर है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना चाहिए और वहां ये पैसे जमा कर देने चाहिए। पुलिस उस व्यक्ति को खोजने की कोशिश करेगी जिसके ये पैसे हैं। अगर वो व्यक्ति मिल जाता है तो उसे उसके पैसे वापस मिल जाएंगे। ईमानदारी से पेश आने पर भगवान की कृपा बनी रहती है।
Tips 7. बच्चों को सिखाएं कि सड़क पर पड़े पैसे ना उठाएं
Answer: बच्चों को बचपन से ही यह सिखाना चाहिए कि सड़क पर पड़े पैसे नहीं उठाने चाहिए। बच्चे अक्सर पैसे देखकर उत्साहित हो जाते हैं और उन्हें उठा लेते हैं। उन्हें समझाएं कि ये पैसे किसी के गिर गए होंगे और उस व्यक्ति को इसकी जरूरत होगी। अगर बच्चा कोई पैसा उठा भी लेता है तो उसे सिखाएं कि इसे किसी जरूरतमंद को दे दे या मंदिर में दान कर दे। बच्चों में ईमानदारी की भावना विकसित करना बहुत जरूरी है।
Tips 8. अगर गलती से उठा लिया तो तुरंत दान कर दें
Answer: अगर गलती से या अनजाने में आपने सड़क पर पड़े पैसे उठा लिए हैं और बाद में आपको लगता है कि ये गलत था तो घबराएं नहीं। उन पैसों को तुरंत किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दे दें। आप चाहें तो किसी भिखारी को दे सकते हैं या किसी गरीब बच्चे को दे सकते हैं। इन पैसों को मंदिर में भी चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से अगर उन पैसों में कोई नकारात्मकता थी तो वो खत्म हो जाएगी। दान करने से पुण्य मिलता है और मन को शांति मिलती है।
Tips 9. पैसे उठाने से पहले आसपास देख लें
Answer: अगर आपको सड़क पर पैसे दिखें तो तुरंत उन्हें मत उठाएं। पहले आसपास देखें कि कोई व्यक्ति अपने पैसे ढूंढ तो नहीं रहा। कई बार लोगों की जेब से या बैग से पैसे गिर जाते हैं और वो थोड़ी दूर जाकर वापस आते हैं उन्हें ढूंढने के लिए। अगर आपको लगता है कि कोई अपने पैसे ढूंढ रहा है तो उससे पूछें कि क्या ये उसके पैसे हैं। इससे आप किसी की मदद कर सकते हैं और अच्छा काम कर सकते हैं।
Tips 10. पैसों का सम्मान करना सिखाती है यह बात
Answer: सड़क पर पड़े पैसों को ना उठाने की सीख हमें पैसों का सम्मान करना सिखाती है। यह हमें बताती है कि पैसा किसी की मेहनत से कमाया हुआ होता है और हमें दूसरों के पैसों पर नजर नहीं रखनी चाहिए। अपनी मेहनत से कमाया हुआ पैसा ही सच्ची कमाई होती है। जो पैसा आसानी से मिल जाता है वो अक्सर परेशानी लेकर आता है। इसलिए हमेशा ईमानदारी से काम करें और अपनी मेहनत से पैसा कमाएं।
Disclaimer: यह जानकारी पुरानी मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है। हर व्यक्ति की अपनी सोच और विश्वास होता है। यह जानकारी सिर्फ जागरूकता के लिए दी गई है। अगर आपको सड़क पर बड़ी रकम या कोई कीमती सामान मिलता है तो उसे पुलिस के पास जमा करना कानूनी रूप से सही है। किसी भी परिस्थिति में दूसरों की चीज रखना चोरी माना जाता है। अपने बच्चों को ईमानदारी की सीख जरूर दें।